24 News Update नाथद्वारा। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को नाथद्वारा पहुंचकर प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। सुबह 9 बजे मंदिर पहुंचे बघेल ने ग्वाल झांकी के दर्शन कर प्रभु की आराधना की। दर्शन के पश्चात वे महाप्रभुजी की बैठक पहुंचे, जहां मंदिर परंपरा अनुसार मंदिर अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उन्हें उपरना और रजाई ओढ़ाकर प्रसाद भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर बघेल ने कहा कि प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर मन आनंदित हो गया है। उन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए प्रार्थना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित राष्ट्र और सुपर पावर का सपना प्रभु की कृपा से पूर्ण हो।
बघेल ने बताया कि वे पशुपालन विभाग के मंत्री हैं और इस संबंध में मंदिर के युवाचार्य विशाल बावा से गोसेवा को लेकर चर्चा हुई है। युवाचार्य की इच्छा अनुसार नाथद्वारा में एक वेटनरी कॉलेज खोलने पर विचार किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के पास भूमि की कोई कमी नहीं है और यदि कॉलेज खोला जाता है तो यह गोधन सहित अन्य पशु-पक्षियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस आज भले ही लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का हनन किया गया था, मीडिया पर पाबंदी थी और चुनी हुई सरकारें बर्खास्त की गई थीं। उन्होंने कहा कि अब वही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। दर्शन के बाद बघेल कुछ समय स्थानीय न्यू कॉटेज में रुके, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.