कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड के निकटवर्ती गांव केली में 17 सूर्यवंशी कुशवाह समाज के आराध्य देव श्री लव कुश भगवान का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर ओर समाजजनों के द्वारा ढोल, नगाड़ों के साथ एवं डीजे की धुन पर गांव में शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का केली ग्रामवासियों द्वारा प्रमुख मार्गों एवं मंदिरों पर पुष्प वर्षा एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर केली ग्राम के पीपल चौक पर विधायक श्रीचंद कृपलानी की ओर से प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के नेतृत्व में पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजयुमो नगर महामंत्री आशीष टांक, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम दरजी, भाजपा नेता रामगोपाल झंवर, मनोज कुमार अग्रवाल, कांवरलाल डूंगरस्या, कन्हैयालाल मलोनिया, युवा मोर्चा सोनू झंवर, देवीलाल तरता, सूरज बैरागी, उदयराम पचोरी, गणपत सोलंकिया, सुरेश सोलंकिया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं श्री लव कुश भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर संगठन संरक्षक राजकुमार पचौरी, अध्यक्ष प्रहलाद कोटिया, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मालोनिया, सचिन इंद्रमल कोटिया आदि उपस्थित रहे।

