Advertisements
उदयपुर। नगर उपखंड सप्तम से 22 जुलाई को होने वाली जलापूर्ति एक दिन के लिए आगे बढ़ाई गई है। सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों बोहरा गणेशजी, कालका माता,केशव नगर, न्यू भूपालपुरा, खेमपुरा, यूआईटी कॉलोनी, प्रताप नगर क्षेत्र में जलापूर्ति नंदेश्वर से पाइपलाइन मरम्मत का कार्य चलने के कारण स्थगित की जाती है एवं एक दिन आगे बढ़ाई जाती है।

