Advertisements
उदयपुर। नगर उपखंड सप्तम से 4 जुलाई को मानसी वाकल पर मेंटेनेंस कार्य के चलते शट डाउन होने की वजह से निम्न सप्लाई एक दिन आगे बढ़ाई जाती है। सौदागर हाउस वाली गली, बड़ी पीपली, छोटी पीपली,गणेश नगर पहाड़ा,हनुमान चौक, प्रेम डेयरी धर्मराज कॉलोनी, ई क्लास बी, डी ब्लॉक, ओसवाल नगर, वर्धमान नगर , मांडल तलाई, शिव चौक, उत्तरी सुंदरवास में डायरेक्ट होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई जाती है।
