24 न्यूज अपडेट. सलूंबर। एसपी अरशद अली की ओर से साईबर सबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए दिये निर्देशन पर वीना लोठ पुलिस निरीक्षक के निकट सुपरविजन में साईबर सेल टीम द्वारा जिला सलूम्बर में हो रहे साईबर अपराध पर निगरानी करते हुए, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात किया कि हितेश पटेल पिता रामजी पटेल निवासी ईंटाली खेडा फला वातडा पुलिस थाना झल्लारा जिला सलूम्बर द्वारा टेलीग्राम एप्प के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से ऑनलाइन लडकियां उपलब्ध करवाने के लिए बुकिंग के नाम पर रुपये ऐठे जा रहे हैं। इस पर हितेश पटेल की साईबर टीम द्वारा तलाश की गई तो हितेश पटेल वर्तमान में राधे गेस्ट हाउस लकापा चौकी अदकालिया में नौकरी करना ज्ञात हुआ, जिस पर उक्त सुचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना सलूम्बर द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त हितेश पटेल के कब्जे से अपराध में उपयोग किये जा रहे दो मोबाईल जब्त कर मौके से गिरफतार किया गया। अग्रीम अनुसंधान वीणा लोठ द्वारा किया जा रहा है, मामले में बैंक खातों का रिकॉर्ड प्राप्त किया गया जिससे पता चला कि अभियुक्त के स्वंय के नाम तथा अपनी माता के नाम बैंक खाते में रुपये प्राप्त करता है इसके अतिरिक्त अपने साथियों के खातों को प्रयोग में लिया गया है। इन खातों में लाखों रुपये ठगी के जमा करने तथा निकालने का हिसाब मिला है। इसके सबंध में अग्रीम अनुसंधान जारी हो उक्त मामले में वाछींत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुर्व में डिएसटी व साईबर टीम द्वारा जिला सलूम्बर में 4 प्रकरण दर्ज किये जाकर अभियक्तों को जेल भेजा गया है, साईबर टीम द्वारा जिले में जिरो टोलरेंस की निति अपनाकर लगातार निगरानी जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.