24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। वनरक्षक भर्ती-2022 परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण की जांच में लगातार लोग पकडे़ जा रहे हैं व रोज नए राज खुल रहे हैं। आज एसओजी ने एक दलाल और 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। वनरक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है जिसमें यह गोरखधंधे सामने आ रहे हैं। अभ्यर्थी सेम्यूअल, प्रताप, सूर्यकांता और सूर्यकांता के पति दलाल फिरोज खान को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दलालों न पेपरलीक किए व उसके बाद पेपर को रट्टा मारा। उसके बाद परीक्षा देकर पास कर ली। सूर्यकांता और सेमुअल वनरक्षक में चुन लिए गए तो प्रताप लिखित परीक्षा में निकला मगर फीजिकल में रह गया। उसने इसके लिए प्रशिक्षण भी लिया मगर किस्तम खराब थी और वहां पर कंधा उतर जाने से वह फिजिकल परीक्षा से बाहर हो गया। अब तक 15 गिरफ्तारियां हो चुकी है। 6 एजेंट और 4 दंपती पकड़े गए हैं। वर्ष 2022 में हुई इस भर्ती परीक्षा का पेपर बाहरी एजेंटों ने अभ्यर्थियों को मोबाइल पर लाकर दिखाया था। 4 से 5 बाहरी एजेंटों ने स्थानीय दलालों के साथ मिलकर खूबर माल कमाया। ये दलाल रीट भर्ती परीक्षा में डमी केंडिडेट के नेक्सस से जुड़े हुए थे। परीक्षा से पहले मोबाइल पर पेपर दे देते व उसके बाद रट्टा मार कर अभ्यर्थी परीक्षा पास कर लेते। कुछ जगहों पर सामूहिक रूप से पेपर रटवाए गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.