Site icon 24 News Update

एलिवेटेड रोड को तुरंत प्रभाव से बना कर शुरु करने की मांग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के पूर्व सहवृत पार्षद रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि आज पूर्व सहवृत पार्षदों के दल ने महापौर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर मांग की की उदयपुर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड जो कि सिटी स्टेशन से लेकर कलेक्टर के बंगले तक बनाया जाना प्रस्तावित है इसे तुरंत प्रभाव से बनाया जाये | ताकि उदयपुर शहर में विशेष कर उदियापोल, सुरजपोल, बापू बाजार, दिल्ली गेट,कोर्ट चोराहा, पर आये दिन लगने वाले जाम से शहर वासियों को राहत मिल सके| ऐलीवेटेड रोड से अहमदाबाद एवं नाथद्वारा से आने जाने वाला पर्यटक जो सिधा अपने मुकाम तक पहुंच जायेगा | ऐलीवेटेड रोड बन जाने से उदयपुर शहर में ट्राफिक की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी | और जनता राहत महसूस करेगी | हम सभी यह भी मांग करते है कि अगर ऐलीवेटेड रोड बनाने में अगर व्यापारियों को किसी प्रकार की भी तकलीफ या अडचन आ रही हो तो उन सभी व्यापारियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान करके ही इसे बनाया जाये | ज्ञापन देने मे पूर्व सहवृत पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, फिरोज अहमद शेख, संजय मंदवानी ,ऐडवोकेट आयुष अरोड़ा एवं ऐडवोकेट ललित चौहान आदि उपस्थित थे |

Exit mobile version