24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय गुलाबचंदकी कटारिया 18 नवंबर को उदयपुर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेकर 19 नवंबर को चंडीगढ़ हेतु प्रस्थान कर जायेंगे। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंदजी कटारिया 17 नवंबर को पंजाब से दिल्ली पधारेंगे एवं 18 को प्रात: 8.10 पर दिल्ली से उदयपुर के लिए वायुयान से प्रस्थान करेंगे। कटारिया 9.25 पर महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुचेंगे जहां पर प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। तत्पश्चात निवास पर पहुंचने के बाद 12 बजे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां गायत्री धाम के भूमि पूजन कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे। 2 बजे पुन::उदयपुर पहुंचेंगे एवं 3 बजे नगर निगम उदयपुर प्रांगण पहुंच एलिवेटेड रोड के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात रात्रि विश्राम उदयपुर कर प्रात: 8.45 पर दिल्ली हेतु प्रस्थान कर जाएंगे।
एलिवेटेड रोड उद्घाटन के लिए 18 को कटारिया का कार्यक्रम तय, दोपहर 3 बजे उद्घाटन

Advertisements
