राजाखेड़ा में सदापुर के जंगल मे बने एक झोपड़े में 5-6 हथियार बन्द बदमाशो के होने की मिली थी सूचना धौलपुर डीएसटी के साथ मिल कर की कार्रवाई मुठभेड़ के बाद एक बदमाश चढ़ा हत्थे, पुलिस कर रही है पूछताछ

24 News Update जयपुर 9 मई। एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को धौलपुर जिले के थाना राजाखेडा क्षेत्र में डीएसटी टीम धौलपुर के सहयोग से बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 03 अवैध हथियार एवं 35 जिन्दा कारतूस के साथ एक बदमाश माधव सिंह ठाकुर पुत्र रामदास 32 निवासी घड़ी करीलपुर थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इसके पांच साथी बदमाश उबर खाबड़ जमीन व जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान में सक्रिय आपराधिक गैंग व गैंगस्टरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहे हैं। इसी क्रम में डीआईजी योगेश यादव के सुपरविजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्वान्त शर्मा व डीएसपी फूल चन्द टेलर के समन्वय तथा एएसआई शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अरूण कुमार, कांस्टेबल बृजेश शर्मा व श्रवण कुमार को भरतपुर रेंज की तरफ आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था।
आज सूचना संकलन के दौरान गुरुवार को टीम को सूचना प्राप्त हुई कि धौलपुर जिले के राजाखेडा थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध हथियारों सहित किसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराफ में हैं। सूचना पर एजीटीएफ एसपी धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश पर डीएसटी टीम को लेकर थाना राजाखेडा क्षेत्र के गांव सदापुर के बीहडों में पहुँची।
एडीजी एमएन ने बताया कि पुलिस टीम की टुकडियां बनाकर बदमाशों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। जिसमे बीहड के घने क्षेत्र में बनी झोंपडी को घेरने पर अंदर बैठे पपांच-छः बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायर किये। जवाबी कार्रवाई देखकर बदमाश घने बीहड में भाग गये।
पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते भागते हुये बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश माधव सिंह को पकड लिया। बाकी लोग घने बीहड का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गये। जिसकी तलाशी में एक 12 बोर दुनाली बन्दूक, पेन्ट की दायी आंट मे से एक कटटा 315 बोर व कमर मे एक कारतूसो का पटटा बंधा हुआ मिला, पट्टे में कुल 23 कारतूस जिन्दा 12 बोर के मिले।
बदमाश को लेकर झोपड़ी पहुंची पुलिस टीम ने झौपडी की तलाशी ली तो अन्दर रखी चारपाई पर रखे तकिये के नीचे से एक देशी कट्टा 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 7.65 के.एफ. के रखे मिले।
पकड़े गए बदमाश माधव सिहं ने पूछताछ में भागने वाले चार बदमाशों का नाम रामदत्त उर्फ सोनू ठाकुर पुत्र तेजपाल उर्फ तेजा निवासी वसई घीयाराम थाना राजाखेडा, थान सिहं पुत्र कल्यान सिहं ठाकुर, श्यामपाल पुत्र टीकमसिहं ठाकुर एवं विष्णु उर्फ बिट्टू पुत्र मातादीन ठाकुर निवासी सदापुर थाना राजाखेडा बताया। पाँचवें को इसने रामदत्त उर्फ सोनू का दोस्त बताया जो हरियाणा का रहने वाला है।
आरोपी बदमाश ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया कि उक्त हथियार रामदत्त उर्फ सोनू का दोस्त हरियाणा से लेकर आया था। कुछ हथियार रामदत्त उर्फ सोनू व उसका दोस्त थानसिहं, श्यामपाल, विष्णु उर्फ विटु तथा रामदत्त के दोस्त के पास है। पकड़े जाने से पहले बदमाश माधव सिंह ने भागते समय अपनी 12 बोर दुनाली से फायर किया था जिसमें डीएसटी के कांस्टेबल भागीरथ व गजेंद्र बाल बाल बच गए।
टीमों का विवरण-
एजीटीएफ टीम :- एएसआई शैलेन्द्र शर्मा, हैड कांस्टेबल अरूण कुमार कांस्टेबल बृजेश शर्मा एवं श्रवण की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।
डीएसटी टीम धौलपुर :- हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार, माखन सिंह, दीनदयाल, मुकेश कुमार, कांस्टेबल भागीरथ, गजेन्द्र सिहं, चरन सिंह, हरेन्द्र, गीतम सिंह, विनोद कुमार, ईशू जैन, ओमप्रकाश, अशोक, गजेन्द्र सिहं, कोमल सिहं, दिलीप सिहं एवं कांस्टेबल चालक शामिल थे।
साईबर सैल धौलपुर – हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिहं
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.