उदयपुर से हिम्मतनगर ब्रॉडगेज रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के दक्षिण भारत के बड़े शहरों से सीधी रेलसेवा के सपने पूरे होने का इंतजार अब पूर्ण होने को है। उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर से हिम्मतनगर ब्रॉडगेज रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में उदयपुर का दक्षिण से सीधे जुड़ने का सपना साकार हो जाए। उल्लेखनीय है कि हिम्मतनगर से अहमदाबाद के असारवा तक हाल ही पश्चिम रेलवे द्वारा विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर उक्त सेक्शन पर सीआरएस जांच भी करवा ली गई है। वहीं उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर से श्यामलाजी तक कुछ माह पूर्व विद्युतीकरण पूर्ण करवा सीआरएस स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है, शेष खंड श्यामलाजी से हिम्मतनगर का कार्य भी हाल ही पूर्ण कर लिया गया है जिसका सीआरएस निरीक्षण इसी माह प्रस्तावित है। यह ठीक समय पर हो जाता है तो नए साल में इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन रेलगाड़ियां खीचेंगे, बता दें कि उदयपुर-अहमदाबाद रेलमार्ग इलेक्ट्रिफाइड ना होने के चलते उक्त रेलमार्ग पर उदयपुर-मुम्बई समेत दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियां अब तक शुरू नहीं की जा सकी है।
इन गाड़ियों की है उम्मीद, नए साल में मिलेंगी
इस समय उक्त रूट पर जयपुर-असारवा सुपरफास्ट, इंदौर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस, उदयपुर-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोटा – असारवा साप्ताहिक एक्सप्रेस, चित्तौड़-असारवा डेमू पैसेंजर संचालित है। अब नए साल में उम्मीद जताई जा रही है कि उक्त रुट पर कई नई रेलगाड़ियां संचालित की जाएंगी, विशेष रूप से उदयपुर – बांद्रा , उदयपुर – सिकंदराबाद , उदयपुर -पुणे, उदयपुर – चेन्नई आदि नई रेलगाड़ियों के संचालन की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अहमदाबाद तक आ रही गुजरात मेल एवं प्रेरणा एक्सप्रेस के उदयपुर तक विस्तार की भी उम्मीद जताई जा रही है। इन सभी गाड़ियों के संचालन से क्षेत्र के आमजन को लाभ होगा एवं पर्यटन उद्योग को पंख लगेंगे।
इसी महीने पूरा हो जाएगा काम
“उदयपुर-हिम्मतनगर रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य 194.30 करोड रूपये की लागत के साथ स्वीकृत किया गया है। उदयपुर-बिच्छीवाडा 140 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो गया है तथा बिच्छीवाडा-हिम्मतनगर 70 किलोमीटर रेलखंड का कार्य दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।“
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.