24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर 21 मार्च को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम सुर समागम को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने प्रथम पूज्य बोहरा गणेशजी को निमंत्रण पत्र अर्पित किया।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह सुर समागम आयड स्थित सत्यम गार्डन में शाम 7 बजे से आयोजित होगा जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भामाशाह व कार्यकर्ता सम्मान भी आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में शहर की कई हस्तियां भी शामिल होंगी। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता रवींद्र श्रीमाली सहित कई राजनीतिक नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री बागडी ने बताया कि सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से एसपी योगेश गोयल को भी निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया जिस पर उन्होंने कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर को आमंत्रित किया गया है।
एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के स्थापना दिवस का निमंत्रण पत्र बोहरा गणेशजी को अर्पित

Advertisements
