Advertisements
24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़ 15 जुलाई। उपखंड अधिकारी बिनु देवल द्वारा आज ग्राम सावा व घोसुण्डा सीएचसी तथा ग्राम पंचायत देवरी, घोसुण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। सीएचसी घोसुण्डा में प्रभारी सीएचसी व एक अन्य डॉक्टर बिना स्वीकृति अनुपस्थित पाये गये। सीएचसी घोसुण्डा में महिला एवं पुरुष वार्ड अलग-अलग करने, पार्किंग की उचित व्यवस्था करने, पंखे/कूलर इत्यादि रिपेयर कराने व साफ सफाई के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत देवरी में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। सावा सीएचसी में सभी व्यवस्थाएं माकूल पाई गई जिसे नियमित रखने व साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।

