24 न्यूज़ अपडेट डूंगरपुर। मंगलवार सुबह सूचना बस स्टैंड स्थित होटल में युवक ने सुसाइड किया है। पुलिस के अनुसार युवक ने होटल के तीसरी मंजिल की गैलरी में लगी रेलिंग से रस्सी बांधकर फंदा लगाया व कूद गया व सुसाइड कर लिया। पुलिस ने होटल का रजिस्टर खंगाला तो नाम विजेंद्र सुहालका निवासी गोकुल नगर तीतरड़ी उदयपुर बताया गया। पते के आधार पर युवक की पहचान हुई। यह युवक 20 दिसंबर से होटल में ठहरा था। व चार दिन से काम से जाता और शाम को वापस आ जाता। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज में देखा कि युवक मंगलवार सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर अपने कमरे से निकला और रस्सी लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। युवक सीधे गैलेरी में गया और फंदा लगाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। उदयपुर के तीतरड़ी का रहने वाला युवक 4 दिन से होटल में ठहरा हुआ था।
उदयपुर तितरड़ी के युवक ने डूंगरपुर में होटल की गैलरी में फंदे से लटककर दी जान

Advertisements
