Site icon 24 News Update

इकराम कुरैशी सलूंबर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी नियुक्त

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना दमखम लगा रही है और हर वर्ग के वोटर को साधने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशन में अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने पूर्व प्रदेश महामंत्री इकराम कुरैशी को सलूंबर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। पहले भी इकराम कुरैशी विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में विभिन्न जिलों में और विधानसभा में प्रभारी व पार्टी के लिए प्रचारक रह चुके हैं।
इकराम कुरैशी सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में अब अल्पसंख्यक मोर्चे की और से रणनीति बनाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटेंगे। इकराम कुरैशी ने एबीवीपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी, उसके बाद से अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के पद पर संगठन में कार्य कर चुके है।

Exit mobile version