Site icon 24 News Update

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर दौराः परकोटे के गलियारे कपड़े से ढके, चार दिन ट्रैफिक रहेगा नियंत्रित; कैमरों से रखी जाएगी कड़ी नजर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड -जेडी वेंस आज रात 9ः30 बजे जयपुर पहुंचेंगे और चार दिन (21 से 24 अप्रैल) शहर में प्रवास करेंगे। इस दौरान शहर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई बदलाव किए गए हैं।
परकोटे में गलियारे हुए ढके, प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग
वेंस के गुजरने वाले रास्तों को सुरक्षा कारणों से सफेद कपड़े से ढक दिया गया है। खासतौर पर न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट तक और त्रिपोलिया से बड़ी चौपड़ तक पूरे गलियारे को ढकने के लिए बैरिकेडिंग कर कपड़ा लगाया गया है। आमेर महल की दीवारों और प्रमुख चौराहों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बड़ी चौपड़ पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं, वहीं जेएलएन मार्ग (जवाहरलाल नेहरू मार्ग) पर गमलों और लाइटिंग से सजावट की गई है।
सख्त सुरक्षा, अभय कमांड रूम से निगरानी
राजस्थान पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की टीमें पूरी तरह अलर्ट हैं। वेंस के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अभय कमांड रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए ‘थर्ड आई’ निगरानी शुरू कर दी जाएगी। उनके मूवमेंट से 10 से 15 मिनट पहले संबंधित मार्गों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। आज रात 9ः30 बजे से जेएलएन मार्ग पर करीब 30 मिनट के लिए ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है।
हाथियों से होगा स्वागत, ट्रैफिक रूट में बदलाव
वेंस का आमेर महल में पारंपरिक तरीके से हाथियों के स्वागत की योजना है। जिन हथिनियों से स्वागत होगा, उन्हें सोमवार को स्नान करवाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने वेंस के दौरे को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत यातायात प्लान तैयार किया है। चूंकि इस अवधि में शहर में कई परीक्षाएं होनी हैं, इसलिए पुलिस ने अभिभावकों और परीक्षार्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील की है।
सात आईपीएस अधिकारी रहेंगे तैनात
एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सात आईपीएस अधिकारी फील्ड में तैनात रहेंगे, जबकि कुछ वरिष्ठ अधिकारी अभय कमांड रूम में निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि वेंस के आगमन के साथ ही पुलिस की टीम 24 घंटे सतर्क रहेगी।

Exit mobile version