24 न्यूज अपडेट. अजमेर. जॉली एलएलबी-थ्री पर परिवाद में आज सुनवाई हुई। इसमें 6 लोगों को नोटिस जारी हुए थे। इसमें कलेक्टर भारती दीक्षित, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक धनखड़, और सिविल लाइन्स एसआई छोटू लाल आ गए लेकिन, अक्षय कुमार, अरशद वारसी और प्रोड्यूसर सुभाष कपूर नहीं आए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर शहर यश बिश्नोई ने शूटिंग एरिया में नोटिस लगाने के आदेश दिए हैं। अब मामले को लेकर अब बुधवार को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि अक्षय कुमार, अरशद वारसी, फिल्म प्रोड्यूसर सहित 6 जनों को नोटिस जारी किए थे। कोर्ट की ओर से भेजे गए नोटिस को फिल्म शूटिंग के एक प्रतिनिधि राकेश जायसवाल के द्वारा रिसीव किया था। लेकिन उस रिसीविंग को कोर्ट ने खारिज कर दिया। मंगलवार को न्यायालय ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म प्रोड्यूसर को एक अवसर देते हुए दोबारा नोटिस जारी किए हैं। साथ ही डीआरएम कार्यालय और प्रताप पैलेस में नोटिस चस्पा करने के आदेश जारी किए हैं। नोटिस चस्पा होने के बाद कल मामले में वापस सुनवाई होगी। एडवोकेट प्रशांत यादव ने मामले में कहा कि कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही जज यश बिश्नोई के द्वारा नोटिस दिए थे। जिसमें से डीआरएम, जिला कलेक्टर और सिविल लाइन थाना प्रभारी की ओर से वकील कोर्ट में पेश हुए और अपना पक्ष रखा। अधिवक्ता ने बताया कि जब कोर्ट की ओर से अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म प्रोड्यूसर को नोटिस भेजे गए थे तभी डीआरएम कार्यालय में प्रोडक्शन मैनेजर राहुल जायसवाल वहां पर मिले और उन्होंने अपने बाउंसर के साथ कोर्ट के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। बाद में उसने खुद को अधिकृत बताते हुए नोटिस रिसीव किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.